गोमो-कोडरमा के रास्ते चलेगी एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन
गोमो-कोडरमा के रास्ते चलेगी एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन
डीजे न्यूज, धनबाद : ग्रीष्मकालीन ऋतु के दौरान यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर गोमो, कोडरमा के रास्ते पुरी- आनंद विहार टर्मिनल के मध्य एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
गाड़ी संख्या 08481/ 08482 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल- पुरी स्पेशल (भुवनेश्वर- कटक- चांडिल- मुरी- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया- डीडीयू- प्रयागराज- कानपुर- टुंडला के रास्ते):- गाड़ी संख्या 08481 पुरी- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल द
29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से 23.45 बजे खुलकर मंगलवार को 13.00 बजे गोमो पहुंचेगी। यहां से 13.05 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 14.00 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 14.02 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं बुधवार को 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 08482 आनंद विहार टर्मिनल- पुरी स्पेशल 01 म ई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 06.18 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 06.20 बजे आगे के प्रस्थान करेगी, 07.22 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 07.27 बजे आगे के प्रस्थान करेगी एवं गुरुवार को 21.30 बजे पुरी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।