कॉपर वायर काटते एक धराया, भेजा जेल 

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

कॉपर वायर काटते एक धराया, भेजा जेल 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल की आंतरिक सुरक्षा कर्मी व सीआइएस एफ ने ब्लॉक टू ओसीपी के आरआर वर्कशॉप में शनिवार को कॉपर वायर चोरी करते कतरास के छाताबाद निवासी इम्तियाज अंसारी को रंगेहाथ धर दबोचा।  उसके पास से टेक्सा ब्लेड एवं वायर काटने का सामान बरामद किया गया है। वह जिस बाइक से आया था उसे भी जब्त कर लिया गया। सूचना पाकर बाघमारा पुलिस ओसीपी पहुंची और इम्तियाज को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस ने बाइक व जब्त सामानों को भी कब्जे में कर लिया। सुरक्षा विभाग के सुपरवाइजर अरूण कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने इम्तियाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रविवार को पुलिस आरोपित को अदालत ले ग ई, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जाता है कि इम्तियाज वर्कशाप के पीछे की दीवार फांदकर  अंदर प्रवेश किया और हॉलपैक के कॉपर वायर को काटने लगा। आहट मिलने पर सुरक्षा गार्ड सुपरवाइज अरूण कुमार ने ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ के एएस आइ शेषनाथ सिंह के साथ खोजबीन शुरू की। इस दौरान कॉपर वायर काटते इम्तियाज पकड़ा गया। पूछताछ क्रम में उसने बाइक के बारे में बता दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *