35 हाथियों के झुंड ने टुंडी में घुसते ही बरपाया कहर, विद्यालय में की तोड़फोड़, मध्याह्न भोजन के चावल खा गए
35 हाथियों के झुंड ने टुंडी में घुसते ही बरपाया कहर, विद्यालय में की तोड़फोड़, मध्याह्न भोजन के चावल खा गए
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : पीरटांड़ से उत्पात मचाते हुए 35 हाथियों का झुंड रविवार शाम करीब 6:30 बजे टुंडी के मांझीडीह रंगामटिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में घुस आया। हाथियों ने विद्यालय की तोड़फोड़ की और मध्याह्न भोजन में रखे चावल खा लिए।
स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को तुरंत सूचना दी, लेकिन खबर संकलन तक वन विभाग के किसी कर्मी का घटनास्थल पर आगमन नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति गुस्सा और निराशा फैल गई है। ग्रामीण अब वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।