चिकित्सा प्रभारी पद को लेकर दो डॉक्टरों के बीच शह-मात का खेल जारी।
- डीजे न्यूज डेस्क ,धनबाद:-सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दुबराजपुर टुंडी में आजकल कुर्सी रेस का खेल चल रहा है ,किस्सा ये है कि इस स्वास्थ्य केन्द्र में वर्षों से पदस्थापित सीनियर डॉक्टर कुमारी नीलम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्य कर रही हैं।, इसी बीच कुछ शिकायतों के आधार पर धनबाद जिला के सिविल सर्जन ने 23 फरवरी को डॉक्टर श्रवण कुमार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का पद ग्रहण करने का आदेश दे दिया है, लेकिन सिनियरीटी का हवाला देकर डॉक्टर कुमारी नीलम ने उन्हें पदभार नही दे रही हैं।
डॉक्टर नीलम का कहना है कि आरडीडी हजारीबाग ने उन्हें सीनियर होने के कारण पद पर बने रहने का आदेश दिया है। डॉक्टर नीलम का ये भी कहना है कि डॉक्टर श्रवण कुमार की सेवा के अभी तीन साल पूरे भी नहीं हुए हैं और उनकी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हुई है तो इस आधार पर साफ है कि उनका प्रभारी बनने की योग्यता ही सवालों के घेरे में है।
वही डॉक्टर श्रवण कुमार का कहना है कि मुझे 23 फरवरी 2022 को सिविल सर्जन धनबाद द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है जिसके बाद मैं लगातार चिकित्सा केंद्र के विकास हेतु कार्य कर रहा हूं जहां तक सीनियर होने के नाते डॉक्टर कुमारी नीलम की बात है तो मैं उनको सम्मान करता हूं और मैं साथ मिलकर काम करना चाहता हूं लेकिन मुझे अभी तक मैडम द्वारा प्रभार भी नहीं दिया गया है। मैं सिविल सर्जन का आदेश का पालन प्रभारी होने के नाते कर रहा हूं और आगे भी करता रहूँगा।