करौं से एक साइबर अपराधी हुआ गिरफ्तार
देवघर : जिला के एसपी धनंजय कुमार सिंह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर 18.02.2022 को पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद के नेतृत्व में देवघर जिला के करौं थाना अंतर्गत ग्राम-करौं स्थित पैट्रोल पंप के पास से 01 (एक) साईबर ठग को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किये गये साइबर ठग लोगों को गूगल सर्च इंजन, कस्टमर केयर, हेल्पलाइन सर्विस ऐड डाल कर अपना फर्जी मोबाइल नम्बर सेट करके विभिन्न नम्बरो पर कॉल फॉरवर्ड कर देते हैं जिससे आम व्यवित्त स्वयं कॉल करते हैं और ठगे जाते हैं।साथ ही फोन पे,कस्टमर को कैश बैक रिक्वेस्ट,फर्जी मोबाइल नम्बर से फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर आम लोगों के एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए सीरीज कॉल करते हैं।उसके बाद कस्टमर को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करवाता है।वहीं गिरफ्तार अपराधी सद्दाम अंसारी उम्र 28 वर्ष पिता रियासत अंसारी सा0-करहैया थाना-करौं जिला-देवघर पूर्व में भी साईबर थाना कांड संख्या-19/20 दिनांक 30.03.2020 में नामजद हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 3 मोबाईल,14 सिम और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।