पवनसुत की भक्ति में डूबा मधुबन, जन्मोत्सव पर निकली मनमोहक झांकी
डीजे न्यूज गिरिडीह : माता अंजनी के लाल और प्रभु श्री राम के परम भक्त भगवान हनुमान की जयंती मधुबन में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर से भगवान की गाजे-बाजे के साथ झांकियां निकाली गई है। हनुमान मंदिर परिसर में ही राम जानकी मंदिर भी है। मंदिर से निकली झांकी का मधुबन भ्रमण कराया जा रहा है।
महाबली हनुमान के जन्मोत्सव पर जय हनुमान की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। झांकी में भक्तों को राम दरबार का भी दर्शन हुआ। झांकी को ले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस बार हनुमान जी का जन्म दिवस शनिवार को पड़ा है जो कि बड़ा ही शुभ माना जा रहा है मान्यता है कि यदि हनुमान जयंती शनिवार को पड़े उस दिन बजरंगबली की पूजा करने से सभी ग्रहों के दोष दूर हो जाते हैं और 100 गुना अधिक फल मिलता है।