कोडरमा में संस्मरण दिवस पर स्मरण किए गए शहीद पुलिसकर्मी
डीजे न्यूज, कोडरमा: कर्तव्य पथ पर शाहिद हुए पुलिसकर्मियों की याद में मनाया
जानेवाले पुलिस संस्मरण दिवस पर शुक्रवार को कोडरमा में शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया गया। इनकी याद में कोडरमा पुलिस लाइन में भी संस्मरण दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में पिछले साल शहीद हुए 243 पुलिसकर्मियों के शहादत को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर झारखंड के शाहिद आरक्षी ठाकुर हेम्ब्रम एवं आरक्षी शंकर नायक को भी याद किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख इन पुलिसकर्मियों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में जिला पुलिस के जवानों की ओर से परेड का आयोजन भी किया गया। मौके पर मौजूद एसपी कुमार गौरव ने परेड की सलामी ली और शहीद पुलिसकर्मियों के शहादत को याद करते हुए, उन्हें सैल्यूट किया। एसपी कुमार गौरव ने कहा कि हर साल 21 अक्टूबर को देश की रक्षा व कर्तव्य पर चलते हुए जान गंवानेवाले पुलिसकर्मियों को याद किया जाता है। यह बहुत ही भावुक क्षण होता है। पुलिस देश व देश की आम जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए 24 घंटे सात दिन सजग रहती है। पुलिस का काम काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इस साल भी आज से लेकर एकता दिवस तक जिले में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एसपी कुमार गौरव के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ने भी पुलिस लाइन के अमर शहीद स्थल पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे।