धनबाद में ऑन द स्पॉट 41 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन
डीजे न्यूज, धनबाद :
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के पंचायतों व वार्ड में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम में बुधवार को कुल 10691 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 41 प्रतिशत (4352) आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड में 1038, तोपचांची से 832, कलियासोल 621, बाघमारा 1860, निरसा 1473, बलियापुर 620, टुंडी 772, एगारकुंड 838, पूर्वी टुंडी 1056, धनबाद 882, चिरकुंडा नगर परिषद 410 व धनबाद नगर निगम में 289 आवेदन प्राप्त हुए।
प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड में 103, तोपचांची से 384, कलियासोल 13, बाघमारा 1093, निरसा 603, बलियापुर 324, टुंडी 183, एगारकुंड 357, पूर्वी टुंडी 55, धनबाद 859, चिरकुंडा नगर परिषद 293 व धनबाद नगर निगम में 85 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ।
योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या
नए ग्रीन राशन कार्ड के 360, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1296, सीएमईजीपी के 30, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 398, सर्वजन पेंशन योजना के 388, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 222, मनरेगा जॉब कार्ड 281, 15वें वित्त आयोग 85, धोती – साड़ी – लूंगी 2545, कंबल 186, किसान क्रेडिट कार्ड 24, भू लगान रसीद के 89, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 270, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 566, धान अधिप्राप्ति के एक, फूलो झानो योजना के 170, प्रमाण पत्रों के लिए 215, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 84 तथा अन्य विषय के 3481 आवेदन प्राप्त हुए।
योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या
ग्रीन राशन कार्ड के 44, सावित्रीबाई फुले योजना 37, सीएमईजीपी 11, सर्वजन पेंशन योजना के 210, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 37, मनरेगा जॉब कार्ड के 264, 15वें वित्त आयोग 2, धोती – साड़ी – लूंगी के 1763, कंबल 186, किसान क्रेडिट कार्ड 3, ई-श्रम एवं श्रमाधान पोर्टल के 243, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 270, फूलो झानो योजना के 2, प्रमाण पत्रों के 154, बिजली तथा पेयजल से संबंधित एक तथा अन्य 1152 अन्य मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह बलियापुर, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता बाघमारा, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद तोपचांची, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी एगारकुंड, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत पूर्वी टुंडी में उपस्थित रहे। वहीं विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो पूर्वी टुंडी तथा टुंडी में उपस्थित रहे।
उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग के प्रधान सचिव सह आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार के लिए धनबाद जिला के नोडल पदाधिकारी अजय कुमार गोविंदपुर प्रखंड के बड़ानवाटांड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।