हरेक जरूरतमंद को लाभान्वित करना हो प्राथमिकता : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा बेंगाबाद प्रखंड के महुआर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। उपायुक्त ने सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं का समाधान करना अधिकारियों की प्राथमिकता है। उपायुक्त ने इस मौके पर लोगों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि अपना आवेदन देते समय उसकी पावती रसीद अवश्य लें ताकि आपको यह पता चल सके कि किस स्तर तक आपकी समस्या का समाधान हुआ है। आवेदनों का त्वरित गति से ऑनलाइन एंट्री किया जा रहा है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्रामीण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, ग्रीन राशन कार्ड, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान आदि योजनाओं की उपायुक्त ने लोगों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने को कहा। कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं अधिकारी : उपायुक्त
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस कार्यकर्म का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करना है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन इसी दिशा में कार्य कर रहा है। पंचायत स्तरीय शिविरों में लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही लाभुकों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया जा रहा है। उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने डाटा एंट्री की जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित कर्मियों को शत प्रतिशत आवेदनों का एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि शिकायतों के निष्पादन में तेजी लाएं अधिकारी तथा हरेक जरूरतमंद को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।