जैन संस्था ने दिल्ली में लगाया विराट दिव्यांग कैंप, 70 दिव्यांगों को लगावाया कृत्रिम अंग
डीजे न्यूज, दिल्ली : अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद ने रैन बसेरा ललितपुर दिल्ली में मेंविराट दिव्यांग कैंप का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा जेएस बक्शी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का शुभारंभ
किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तरुण मित्र परिषद गत 47 वर्षों से निरंतर जरूरतमंद लोगों की सेवा सहायता कर अनुकरणीय कार्य कर रही है । तरुण मित्र परिषद ने ललितपुर जिले में पांच दिव्यांग कैंप लगाकर सैंकड़ों दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहयोग किया है । सुरेश बाबू जैन एडवोकेट ने कार्यक्रम में अध्यक्षता की ।
प्रारंभ में तरुण मित्र परिषद के संस्थापक व महासचिव अशोक जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, रविन्द्र जैन व सुरेश बाबू जैन ने क्षेत्रपाल मंदिर में विराजमान मुनि पुंगव सुधासागर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। जैन समाज के अध्यक्ष इंजीनियर अनिल जैन, अंचल व महामंत्री डा अतिवीर अक्षय टडैया ने तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन को शाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह 44वां विराट दिव्यांग कैम्प अवीर जैन व दिया जैन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शबनम जैन परिवार नोएडा के सहयोग से लगाया गया । इस कैम्प में जिन जरूरतमंद दिव्यांगों का 2 अक्टूबर को चयन कर नाप लिया गया था आज उन सभी 70 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग हाथ व पैर, पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आॅर्थोशूज, स्टिक, बैसाखियां आदि और 25 श्रवण बाधित बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराए गए । विशेष उल्लेख है कि कुछ बुजुर्गों को श्रवणयंत्र उपलब्ध कराने के लिए परिषद की एक टीम ने स्थानीय वृद्धाश्रम जाकर चयन किया था । कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक समकित जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, रविन्द्र जैन, प्रांजली जैन, रवि राजा, शशांक जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
महासचिव अशोक जैन ने बताया कि परिषद 17 अक्टूबर को श्री दिगम्बर जैन सुधा सागर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं, जिन्होंने साधनों की कमी के कारण फीस जमा नहीं कराई है, आर्थिक सहायता हेतु छात्रवृत्तियां व ऊनी स्वेटर प्रदान करेगी ।