आपकी सरकार- आपके द्वार में पहले दिन 32 प्रतिशत आवेदन निष्पादित
डीजे न्यूज, धनबाद :
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के पंचायतों में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के पचले दिन सभी प्रखंड से 3923 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 1254 (32 प्रतिशत ) आवेदनों को निष्पादित कर दिया गया।
प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर प्रखंड से 610, तोपचांची से 148, कलियासोल 237, बाघमारा 1227, निरसा 251, बलियापुर 664, टुंडी 435, एगारकुंड से 351 आवेदन प्राप्त हुए।
प्रखंडवार निष्पादित आवेदनों की संख्या
गोविंदपुर 114, तोपचांची 14, कलियासोल 29, बाघमारा 183, निरसा 100, बलियापुर 446, टुंडी 222, एगारकुंड 146। इसमें बलियापुर प्रखंड में सर्वाधिक 67% आवेदनों को निष्पादित किया गया।
योजनावार प्राप्त आवेदनों की संख्या
नए ग्रीन राशन कार्ड के लिए 256, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 201, सीएमईजीपी के दो, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 78, सर्वजन पेंशन योजना के 184, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 141, मनरेगा जॉब कार्ड 161, 15वें वित्त आयोग 7, धोती – साड़ी – लूंगी वितरण 559, किसान क्रेडिट कार्ड 28, वित्तीय वर्ष 2022-23 तक अद्यतन भू लगान रसीद के 40, ई-श्रम तथा श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन 72, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 219, फूलो झानो योजना के 65, प्रमाण पत्रों के लिए 21, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 45 तथा अन्य विषय के 1844 आवेदन प्राप्त हुए।
योजनावार निष्पादित आवेदनों की संख्या
इसमें ग्रीन राशन कार्ड के 15, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के एक, सर्वजन पेंशन योजना के 122, मनरेगा अंतर्गत 5 – 5 योजनाओं के 26, मनरेगा जॉब कार्ड के 139, धोती – साड़ी – लूंगी के 460, भू लगान रसीद के दो, ई-श्राम एवं श्रमाधान पोर्टल के 39, राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के 98, फूलो झानो योजना के 7, प्रमाण पत्रों के एक, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 37, तथा अन्य 307 मामलों का निष्पादन कर दिया गया।