आपकी सरकार-आपके द्वार में डीसी-विधायक पहुंचे बरवाटांड़, शिक्षक की भूमिका में नजर आए संदीप सिंह

0

संजीत कुमार तिवारी, टुंडी, धनबाद :
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम दिन उपायुक्त संदीप सिंह टुंडी प्रखंड के बरवाटांड़ पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि वे जिस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उसका आवेदन अवश्य दें। आवेदन के साथ अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराएं। आवेदन में त्रुटि होने पर आवेदक से संपर्क किया जाएगा। आवेदन देने के बाद उसकी पावती भी ले।
उन्होंने कहा आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, ग्रीन राशन कार्ड, सीएमईजीपी, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के आवेदन प्राप्त कर, उसे स्वीकृत कर लोगों को लाभ उपलब्ध कराना है।
इस मौके पर टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा योजना को धरातल पर उतारने के लिए पुन: यह कार्यक्रम शुरू किया है।
लोगों को पुरानी योजना के साथ सरकार की कई नई कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। स्वरोजगार, कृषि को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने योजना शुरू की है।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों को धोती – साड़ी, पेंशन, जॉब कार्ड, ग्रीन कार्ड, आवास योजना का लाभ ऑन
द स्पॉट दिया गया।

मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण, बच्चों से किए सवाल जवाब

कार्यक्रम के समापन के बाद उपायुक्त ने बरवाटांड़ मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्लास रूम में जाकर छात्रों से गणित के सवाल जवाब किए। ब्लैक बोर्ड पर लिखकर बच्चों से गणित के प्रश्न पूछे। प्रश्नों को आसानी से हल करने के लिए बच्चों को टिप्स दिए। इसके बाद उपायुक्त ने स्कूल के शौचालय और पास में निर्मित भवन का भी निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा, टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *