रफी हत्याकांड का आरोपित पुलिस रिमांड पर
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
डेकोरेशन मजदूर मो.रफी हत्याकांड के मुख्य आरोपित मोबिन अंसारी उर्फ राजा बाबू को पुलिस रिमांड पर ले गई है।मंगलवार को मुफ्फसिल थाना की पुलिस दिन के करीब चार बजे विशेष सुरक्षा में अपने साथ ले गई।पुलिस ने न्यायालय में आवेदन देकर आरोपित से पूछताछ करने और हत्याकांड में विशेष जानकारी के लिए रिमांड पर भेजने की मांग की थी।न्यायालय 24 घन्टे के लिए रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।विदित हो कि परातडीह के रहने वाले मो रफी की हत्या रंगदारी नहीं देने पर की गई थी।आरोपित राजा बाबू ने अपने कुछ साथियों के साथ एक डेकोरेशन मजदूर को रंगदारी नहीं मिलने के कारण पीटा था जिससे डेकोरेशन मजदूर की मौत हो गई थी। इससे पहले भी इस अपराधी मोबिन अंसारी के खिलाफ लूट के कई केस दर्ज है।इलाके के लोगो से भी रंगदारी की मांग करता रहता था। रंगदारी से उसने परातडीह गांव में सीसीएल की जमीन पर इस अपराधी ने अवैध तरीके से दुकान का निर्माण कर रखा था। लिहाजा, इसके खिलाफ सीसीएल के अधिकारियो ने कारवाई के लिए कई बार पुलिस से शिकायत की थी।