धरोहर है पर्यटन स्थल, स्वच्छ व पॉलीथिन मुक्त रखें : उपायुक्त

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ना सिर्फ पर्यटन स्थल बल्कि किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर सिंगल यूज पॉलिथिन/प्लास्टिक का उपयोग न करें। इसके स्थान पर कपड़े एवं अन्य पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं का उपयोग करें ताकि हमारा पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ बना रहे। उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर आमलोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर इस स्वच्छता जागरूकता अभियान का हिस्सा सभी जिलेवासी बनें। जितने भी पर्यटन स्थल जिले में हैं, वह जिले की धरोहर है। इसे साफ-सुथरा और पॉलिथिन मुक्त रखना हम सभी का दायित्व है। जिले के पर्यटन स्थलों पर 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान पर्यटन स्थलों एवं उसके आसपास के विद्यालयों में कार्यक्रम चलाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताकि गिरिडीह जिला में स्थित पर्यटन स्थलों को स्वच्छ व सुंदर बनाने में हम सफल हो सकें।
—————————–

विभागीय निर्देश पर जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर 16 सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान आईएएस प्रशिक्षु, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *