डीएमएफटी परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद :
उपायुक्त-सह-अध्यक्ष डीएमएफटी संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की प्रबंधन समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को धनबाद जिले की प्रभावित आबादी के कल्याण के लिए संचालन परिषद से अनुमोदन के लिए परियोजनाओं को मंजूरी देने और परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उप विकास आयुक्त-सह-सदस्य सचिव डीएमएफटी शशि प्रकाश सिंह ने डीएमएफटी के अगले वर्ष के लिए वर्तमान परियोजनाओं और कार्य योजना की प्रगति प्रस्तुत की।
उन्होंने कहा कि वार्षिक कार्य योजना को तैयार करने के लिए जमीनी स्तर की परियोजनाओं के चयन के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों में 1200 से अधिक ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, महिलाओं और बच्चों के कल्याण, स्वच्छता, कौशल विकास आदि परियोजनाओं की स्थिति प्रस्तुत की।
बैठक में परियोजनाओं के लिए टैब लैब, ई-लाइब्रेरी, स्कूलों में एसटीईएम सीखना, नई जिला पुस्तकालय, बेहतर देखभाल सुविधाएं और अलग-अलग लोगों के लिए उपकरण, वर्तमान रुझानों पर युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण इत्यादि पर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, डीएमएफटी के प्रोजेक्ट मोनिटरिंग यूनिट (पीएमयू) उपस्थित थे।