अग्रसेन जयंती में दिखी अग्रवाल समाज की एकजुटता
गुड़िया कुमारी, गिरिडीह : अग्रवाल समाज गिरिडीह की ओर से महाराजा अग्रसेन की जयंती सोमवार को धूम धाम से मनायी गई। इस समारोह के बहाने अग्रवाल समाज ने अपनी एकजुटता का भी प्रदर्शन किया।
नगर भवन में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद रहे। अग्रसेन जयंती सह परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गयी। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सोनू ने समाज की एकजुटता को काबिले तारीफ बताते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से भी समाज को मजबूत करना होगा। इसके लिए अलग-अलग वर्गों में बटे पिछड़े समाज को एकजुट करना होगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक समेत समाज के गणमान्य लोगों जिसमें मुखिया राजकुमार अग्रवाल, महिला थाना प्रभारी मनीता कुमारी, प्रो गणेश अग्रवाल, त्रिवेणी अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, सदाबृक्ष अग्रवाल, शंभू शंकर अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, महेश अग्रवाल, बैजनाथ अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रकाश चंद गुप्ता व प्रदीप अग्रवाल समेत कई अन्य लोगों को संरक्षक अरविंद कुमार की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इधर सांस्कृतिक कार्यक्रम में वैष्णवी, दृष्टि, पलक, अक्षिता, स्मृति, शुभम आनंद, अर्पिता आनंद, आदिति, आरोही, अनुप्रिया समेत अन्य बच्चों ने गायन एवं नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया। इन बच्चों को आकर्षक उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ के माध्यम से समाज के 11 लोगों को उपहार दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, सचिव सुधीर अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,विकास अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अजित कुमार, रंजीत कुमार समेत अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।