जैन संस्था का नि:शुल्क विराट दिव्यांग कैम्प दो अक्टूबर को दिल्ली में
डीजे न्यूज, दिल्ली :
अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद एक नि:शुल्क विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन कर रही है। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह 44वां दिव्यांग कैम्प दो अक्टूबर को रैन बसेरा (कोतवाली के सामने), ललितपुर में लगाया जाएगा । इस कैम्प में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर ), पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, आर्थोशूज ( जूते) के अतिरिक्त श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि उपलब्ध कराने हेतु चयन कर नाप लिया जाएगा। दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 16 अक्टूबर को यहीं प्रदान किया जाएगा। कैम्प संयोजक समकित जैन के अनुसार जरूरतमंद दिव्यांगों को कैम्प में आने से पूर्व परिषद द्वारा निर्धारित प्रार्थना पत्र समकित जैन-9451333868 , शशांक जैन-9506673313, डा. नितेश साहू-8958915639, रवि राजा-7080421421 से सम्पर्क कर, प्राप्त कर, वहीं जमा कराना होगा। इस कैम्प का आयोजन अवीर जैन व दिया जैन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शबनम जैन परिवार, नोएडा के सहयोग से लगाया जा रहा है।
विदित है कि परिषद ललितपुर में ऐसे दिव्यांग कैम्प पूर्व में भी लगा चुकी है ।