पीरटांड़ के सद्दाम से मिल फाइनेंस कंपनी के ऐजेंट ने ही लुटवाया था रुपया
डीजे न्यूज, रामगढ़ : रामगढ़ जिले के बरलांगा थाना क्षेत्र में गत 20 सितंबर को फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की घटना का शनिवार को रामगढ़ पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गत 20 सितंबर की दोपहर को थाना क्षेत्र के बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र डाकागढा मे एक लाख 40 हजार की लूट रिवाल्वर दिखा कर की गई थी। इस मामले में एजेंट नयामुद्दीन अंसारी ने उसी दिन बरलंग थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराई थी। बरलंगा पुलिस घटना के बाद अपराधियों की तलाश में जुट गई।एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर गठित टीम ने 48 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर लिया एवं लुटेरे को पकड़ लिया। लूट किसी और ने नहीं बल्कि भारत फाइनेंस इन्कूलूजिन कम्पनी के एजेंट नयामुद्दीन अंसारी के द्वारा ही कराई गई थी। एजेंट नयामुद्दीन ने गिरिडीह जिला अंतर्गत पीरटांड़ के सद्दाम को बुलवाकर घटना को अंजाम दिलवाया था। रकम लूट के बाद एजेंट पर ही पुलिस को शक था। उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस पर डाल रखा था। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को ही लूट में शामिल गिरिडीह निवासी युवक सद्दाम को गिरफ्तार कर रामगढ़ ले आई। इसके बाद नयामुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया।