लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल का आरओ मशीन खराब, कर्मियों और रोगियों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

0

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में तीन चार महीने से आरओ मशीन खराब पड़ा हुआ है। अस्पताल में पीएमई और इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों और कर्मियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। कर्मियों और रोगियों में कोलियरी प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।वैसे इस अस्पताल में यूं भी पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल कर्मी भरत गुप्ता ने बताया कि 3 नवंबर 2021 को रोगियों और कर्मियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल में आर ओ मशीन लगाई गई थी । जिस समय यह मशीन लगाई गई थी उसी समय यह खराब थी। एक दिन भी लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिला।डिप्टी सीएमओ से इस मशीन को बनवाने की मांग की गई।मशीन नहीं बनाइ गई। 24 अप्रैल 2022 को भरत कुमार व अनंत कुमार सहित पंद्रह बीस अस्पताल कर्मियों ने सिजुआ क्षेत्र के जीएम को एक संयुक्त हस्ताक्षरयूक्त पत्र देकर मशीन की मरम्मत कराने की की मांग की।जीएम के आदेश के बाद लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा इस मशीन की मरम्मत कराकर 12 मई को अस्पताल में लगाई गई । करीब एक माह बाद ही फिर मशीन खराब हो गई। 27 जुलाई को अस्पताल कर्मियों द्वारा पुनः जीएम को पत्र देकर इस मशीन की मरम्मत कराने की मांग की गई है लेकिन अब तक कोल अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।राकोमयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य रामप्रीत यादव व रकोमयू के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री शकील अहमद ने जीएम से शीघ्र इस आरओ मशीन की मरम्मत कराने तथा अस्पताल में जो कमियां उसे ठीक कराने की मांग की। नेताद्वय ने कहा कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वे लोग आंदोलन चलाने को बाध्य हो जाएंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *