झारखंड में 15 अक्टूबर से होगी बालू घाटों की बंदोबस्ती, डीसी को तैयारी का निर्देश
डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने
खनन विभाग की समीक्षा की। कहा कि
15 अक्टूबर से बालू घाटों की बंदोबस्ती की जानी है। इस सिलसिले में सभी जिलों के उपायुक्त आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।
●कोल ब्लॉकों को ऑपरेशनल बनाने के लिए कदम उठाया जाए । इसके लिए संबंधित जिलों के उपायुक्त इस दिशा में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ नियमित बैठक करें।
● चिन्हित किए गए नए पत्थर खदानों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं।