गिरिडीह के राजेश उपाध्याय ने गुजरात में हिंदी दिवस पर अमित शाह के समक्ष रखी बातें

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गुजरात के सूरत में हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में गिरिडीह के राजेश कुमार उपाध्याय ने भाग लिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस पर आयोजित इस सम्मेलन में देशभर के विद्वानों एवं कला-संस्कृति के विशिष्ट हस्तियों को आमंत्रित किया गया था l इस सम्मेलन से लौटने पर उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेना बहुत ही गौरव का विषय है l एलइतने बड़े मंच पर जाकर राजभाषा के उन्नति बारे
में अपना विचार रखना एवं राजभाषा के समेकित विस्तार हेतु सहयोग की प्रतिबद्धता दिखाना उल्लेखनीय उपलब्धि है। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम काफी प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक रहा। अपनी अभिव्यक्ति के अलावे राजभाषा के बारे में एवं विभिन्न प्रावधानों के बारे बहुत कुछ सिखने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री के हिन्दी के उत्थान प्रति किए जा रहे प्रयास से हिन्दी का विस्तार न केवल भारत भर में बल्कि सम्पूर्ण विश्व में सम्मानजनक तौर पर हो रहा है l इस सम्मेलन में भी हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग प्रयोग का आह्वान करते हुए गृहमंत्री ने कहा राष्ट्र की अपनी एक सर्वसुलभ भाषा होनी ही चाहिए, तभी राष्ट्र का समग्र विकास संभव है l इस लिहाज से समृद्ध शब्द भंडार तथा सम्पन्न व्याकरण एवं सुगम बोध के कारण हिन्दी में वो सारे गुण मौजूद हैं, जो इसके राष्ट्रभाषा बनने के मार्ग को प्रशस्त करते हैं। सी-डैक से निर्मित एवं विकसित हिन्दी के विभिन्न डिजिटल एप्प के लोकार्पण के साथ उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रयास जारी है। बहुत ही शीघ्र देश के सभी तरह के सामान्य एवं तकनीकी पढ़ाई में पाठ्यक्रम की पुस्तकें हिन्दी में उपलब्ध कराई जाएंगी। पूरे देश में हिन्दी की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए और भी कदम उठाये जायेंगे, ताकि इस विशाल राष्ट्र को उदार एवं तर्कसंगत अपनी  एक भाषा मिल सके। उन्होंने गृहमंत्री के सम्बोधन एवं संकल्प की सराहना करते हुए सभी  लोगों से अपील की है कि हम सभी को भी हिन्दी का यथासम्भव प्रयोग करते हुए सभी को प्रेरित करना चाहिए कि हिंदी को उचित सम्मान देते हुए प्रतिदिन अधिकाधिक प्रयोग करें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *