एके राय चौक का बोर्ड पूजा पंडाल में ढंकने से नूतनडीह में बवाल, विरोध के बाद हटाया

0

डीजे न्यूज, धनबाद : केंद्रीय अस्पताल के मुख्य द्वार के समक्ष लगा प्रसिद्ध मार्क्सवादी चिंतक कंर्फ एके राय चौक का बोर्ड विश्वकर्मा पूजा पंडाल के अंदर घेरने से बवाल मच गया। शनिवार की सुबह जब बीसीकेयू, मासस एवं नुतनडीह के ग्रामीण एके राय का बोर्ड पूजा पंडाल के अंदर ढका हुआ देखा तो भड़क गए। विरोध किया। बड़ी संख्या में एके राय से जुड़े लोगोंं का वहां जुटान होता गया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूजा कमेटी के लोगों ने एके राय चौक के बोर्ड को पंडाल से बाहर किया।
इसके बाद एके राय के समर्थकों ने बोर्ड पर माला पहनाकर विवाद का
पटाक्षेप किया।
बीसीकेयू नेता सत्यनारायण सिंह, आरपी महतो, अजय महतो, गोपाल महतो, राजन महतो, केएन सिंह आदि इस विरोध का नेतृत्व कर रहे थे। सेंट्रल अस्पताल के मुख्य द्वार के पास नुतनडीह जाने के चौक को इसी साल एके राय चौक का नाम दिया गया है। वहां इसका बोर्ड भी लगाया गया है जिस पर एके राय की तस्वीर है। मासस के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक आनंद महतो ने इस चौक का उदघाटन किया था। इस मौके पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, मासस के केंंद्रीय नेता हरि प्रसाद पप्पू आदि मौजूद थे। इसी चौक के पीछे प्रत्येक वर्ष आटो और एंबुलेंस चालक विश्वकर्मा पूजा करते हैं। शुक्रवार की देर रात कमेटी के लोगों ने यहां पंडाल बनाया और उसके अंदर एके राय चौक का बोर्ड ढक दिया। एके राय के समर्थकों का कहना था कि जानबूझ कर ऐसा किया गया। बोर्ड को खुला रखकर पंडाल बनाना चाहिए था। यह बोर्ड को हटाने की साजिश थी। कमेटी के लोग यह कहते भी सुने गए कि इस बोर्ड को ही हटा देंंगे। इसी बात पर लोेग भड़क गए। बीसीकेयू नेता सत्य नारायण सिंह ने कहा कि कामरेड एके राय के सम्मान से यहां के लोग कोई
समझौता नहीं करेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *