गोड्डा से टाटा की नई ट्रेन धनबाद और बोकारो होकर चलेगी
डीजे न्यूज, धनबाद : गोड्डा से जमशेदपुर के बीच नई ट्रेन मिल गई है। रेलवे ने धनबाद और बोकारो होकर चलने वाली नई ट्रेन को मंजूरी देने के साथ ही टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। टाटा से हर सोमवार व गोड्डा से हर मंगलवार को चलने वाली ट्रेन से न सिर्फ गोड्डा और संताल के अन्य हिस्से तक पहुंचा जा सकेगा बल्कि बिहार जानेवाले यात्री इस ट्रेन से सुल्तानगंज और भागलपुर भी जा सकेंगे। रेलवे ने रांची-दुमका एक्सप्रेस को गोड्डा तक विस्तार की मंजूरी पहले ही दे दी है। अब नई साप्ताहिक ट्रेन से धनबाद के यात्रियों को टाटा और गोड्डा के लिए तीसरी ट्रेन मिल जाएगी। जसीडीह-बेंगलुरू की नई ट्रेन की शुरुआत 23 सितंबर को होनेवाली है। इसी महीने गोड्डा-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस भी चलने लगेगी।
क्या है टाइम टेबल :
– टाटा -गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस गोड्डा से हर सोमवार को दोपहर 1:40 पर खुलेगी। शाम 5:25 पर बोकारो, शाम 7:05 पर धनबाद और दूसरे दिन सुबह 7:20 पर गोड्डा पहुंचेगी।
– गोड्डा -टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस हर मंगलवार को गोड़्डा से दोपहर 12:40 पर खुलेगी। देर रात 1:15 पर धनबाद, अलसुबह 3:05 पर बोकारो और 6:45 पर टाटा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
टाटा से चलने वाली ट्रेन का ठहराव मूरी, बोकारो, चंद्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा व पोड़ैयाहाट होकर गोड्डा।
—-
रांची-गोड्डा के टाइम टेबल पर चलेगी नई ट्रेन
टाटा से गोड्डा जानेवाली ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलने वाली रांची-गोड्डा एक्सप्रेस के टाइम टेबल पर चलेगी। मूरी से गोड्डा तक नई ट्रेन का टाइम टेबल रांची-गोड्डा एक्सप्रेस के समान ही होगा। वापसी में गोड्डा से मूरी तक का टाइम टेबल भी वही रहेगा। मूरी से टाटा की ओर मुड़ जाएगी।