भुरकुंडा बाजार को हटाने की नोटिस के खिलाफ अभूतपूर्व रहा भुरकुंडा बाजार बंद
डीजे न्यूज, रामगढ: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा बाजार में दुकानदारों व व्यवसायियों को सीसीएल द्वारा नोटिस देने के खिलाफ गुरूवार को आहुत भुरकुंडा बाजार बंद अभूतपूर्व रहा। नोटिस देने के खिलाफ आजसू नेता रोशन लाल चौधरी सहित दुकानदार व्यवसायी सडक पर उतर गए थे। भुरकुंडा बाजार, मेन रोड, पटेलनगर, बिरसा चौक आदि सभी जगहों पर दुकानें स्वतः बंद है। छोटे बडे मिलाकर करीब तीन हजार दुकान बंद है। बंद अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है। गौरतलब रहे कि दो सप्ताह पहले सीसीएल प्रबंधन द्वारा भुरकुंडा बाजार के काफी संख्या मे दुकानदारो व्यवसायियों को अपनी भूमि बताते हुए बेदखली का नोटिस दिया गया है । इसी नोटिस का जबाब दुकानदारो व्यवसायियो को आठ सितंबर को देने की बात कही गई है। इधर बंद से भुरकुंडा बाजार मे सन्नाटा पसरा हुआ है। भुरकुंडा बाजार के दुकानदार व्यवसायी पैदल मार्च करते हुए सयाल स्थित सीसीएल बरका सयाल प्रक्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय जाएगें। महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए दुकानदारो द्वारा जबाब दिया जाएगा। व्यवसायियो के आंदोलन का विभिन्न संगठनो राजनीतिक दलो द्वारा समर्थन किया जा रहा है।