सखी मंडल की दीदियों को अधिक से अधिक मुद्रा लोन व केसीसी उपलब्ध कराएं : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहारणालय में वित्तीय समावेशन ड्राइव पर बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपायुक्त लकड़ा ने वित्तीय समावेशन ड्राइव के तहत सखी मंडल का बैंक लिंकेज, सखी मंडलों का बैंक ऋण वितरण एवं सखी मंडलों के बीमा लाभ दिलवाने की समीक्षा की।
बैठक में एलडीएम ने बताया कि वित्तीय समावेशन ड्राइव 16 अगस्त से प्रारंभ है जो 15 सितंबर तक चलेगा l
इसके तहत विभिन्न पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित की गई। कैंप मोड में जेएसएलपीएस की दीदियों का बैंक ऋण लिंकेज, केसीसी, तथा मुद्रा लोन स्वीकृत कराया गया है। साथ ही सखी मंडल के सदस्यों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा भी कराया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेएसएलपीएस के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर फाइनेंसियल इंक्लूजन ने बताया कि बैंक लिंकेज 3637 सखी मंडलों का किया गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 197688 लोगों का तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 136006 का बीमा कराया गया है।
उपायुक्त ने एलडीएम को निर्देश दिया कि जेएसएलपीएस की सखी मंडल की दीदियों को अधिक से अधिक मुद्रा लोन एवं केसीसी उपलब्ध कराएं। साथ ही एलडीएम एवं सभी बैंकों के जिला समन्वय को निर्देश दिया कि वह अपने बैंकों में सखी मंडलों के लंबित आवेदनों के समीक्षा करें एवं उसका त्वरित गति से निष्पादन करें। साथ ही जेएसएलपीएस के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर स्किल एंड जॉब पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह सभी बैंकों के साथ समन्वय स्थापित रखें, शत प्रतिशत सखी मंडलों की दीदीयों का बीमा करना सुनिश्चित करवाएंगे तथा केसीसी एवं मुद्रा लोन उपलब्ध करवाएंगे l
बैठक में उप विकास आयुक्त, निर्देशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ,एलडीएम ,विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक आदि उपस्थित थेl