थाना प्रभारी व बालू कारोबारी के खिलाफ मुखियों ने की एसएसपी से शिकायत

0

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड के मुखियों ने वरीय आरक्षी अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर क्षेत्र के बालू कारोबारी संतोष महतो के द्वारा पिछले दिनों पूर्वी टुंडी थाना में मैरानवाटांड़ पंचायत एवं मोहलीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के ऊपर झूठे रंगदारी का मामला दर्ज करने की जानकारी देते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। साथ ही पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो पर भी गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें बजरा घाट से रोक के बावजूद अवैध बालू उठाव की सूचना पर जून माह में उपायुक्त की टीम ने छापेमारी की थी। उस दौरान लगभग छह लाख सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया था। उस अवैध जब्त बालू की पिछले दिनों निलामी के दौरान क्षेत्र के बालू कारोबारी संतोष महतो ने सबसे ऊंची बोली लगाकर लगभग एक करोड़ दो लाख रुपए में ली। ग्रामीणों का कहना है कि इसके बाद से संतोष महतो ने स्टोक के बालू की कीमत बढ़ा दी। इसके विरोध में ग्रामीणों ने बजरा घाट पर बैठक करने के बाद पिछले दिनों एक प्रतिनिधिमंडल मंडल उपायुक्त से मिलने धनबाद पहुंचा था। बालू के अवैध कीमत वसूलने की शिकायत की थी। इसी घटना के बाद संतोष महतो के द्वारा मैरानवाटांड़ एवं मोहलीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पर रंगदारी का मामला दर्ज करा दिया गया। मुखियों द्वारा वरीय आरक्षी अधीक्षक को दिए शिकायत आवेदन पत्र में चुरूरिया पंचायत , उकमा पंचायत,
मैरानवाटाँड पंचायत,
मोहलीडीह पंचायत,
रोघुनाथपु पंचायत,
लटानी पंचायत के मुखिया के अलावा प्रखंड प्रमुख बहाली मुर्मू
पंचायत समिति सदस्य मोहलीडीह आदि ने हस्ताक्षर करते हुए मामले की जांच की मांग की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *