लिफ्टर और विधायक समर्थित मजदूरों के बीच बनी मजदूरी पर सहमति, आंदोलन समाप्त
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : मंगलवार की शाम को बासदेवपुर कोलियरी में असंगठित मजदूरों और लिफ्टर के बीच हुई वार्ता में 260 रुपये प्रति टन मजदूरी पर सहमति बन गई। मजदूरों और लिफ्टर के बीच समझौता हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन भी राहत की सांस ली।इस समझौते के बाद विधायक समर्थक असंगठित मजदूरों के द्वारा मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर चलाया जा रहा आंदोलन समाप्त हो गया। सतरह सरदारों ने अपने अपने दल के मजदूरों की मजदूरी ली है।लिफ्टर द्वारा अब तक लोड हुए गाड़ियों की मजदूरी भी भुगतान कर दी गई। मालूम हो कि असंगठित मजदूरों के मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया था। इसके बाद विधायक समर्थित मजदूरों ने माइंस के पास रास्ते में कोयले की ढुलाई रोक दी गई थी। राम रहीम मो असलम मंसूरी और राजकुमार महतो एवं कनकनी ग्रामीण एकता मंच के संयोजक हरेंद्र चौहान ने कहा वे लोग मजदूर विरोधी नही है। मजदूरों का दर्द को समझते हैं। 260 रुपए प्रति टन मजदूरी पर सहमति बन गई। सतरह सरदार के दंगल के मजदूरों की मजदूरी भुगतान कर दी गई है।
कहा कि कुछ नेताओं ने मजदूरों को गुमराह कर राजनीति किया जा रहा था। मजदूर आंदोलन करना नहीं चाहते थे। मौके पर विधायक ढुलू महतो समर्थक दिनेश रवानी, टुल्लू साव,अरुण चौहान,श्रीराम चौहान, दिनेश रवानी,केदार पासवान, गणेश भर्ती आदि मौजूद थे