बिहार से नदी पार कर शराब पीने आ रहे थे तीन युवक, तेज बहाव में बह गई बोलेरो
डीजे न्यूज,
हजारीबाग : शराब पीने बिहार से झारखंड आ रहे तीन युवकों को जान गंवाना पड़ सकती थी लेकिन, किसी तरह बड़ा हादसा टला गया। उनकी बोलेरो नदी में बह गई। बिहार के कोडिया गांव के तीन युवक अपने बोलेरो से अंबातरी होते हुए ढाढर नदी पार करते हुए परसातरी शराब पीने के लिए आ रहे थे। सुबह से हल्की-हल्की बारिश हो रही थी। नदी का जल स्तर भी धीरे-धीरे बढ़ रहा था। चालक ने रिस्क लेकर नदी पार करने की कोशिश की। तभी अचानक नदी में तेज बाढ़ आ गई और बोलेरो डूबने लगी। हालांकि, चालक सहित वाहन सवार अन्य युवकों ने नदी में तैरकर अपनी जान बचाई। स्थानीय युवाओं द्वारा नदी से बोलेरो निकालने के उपाय किया जा रहा है और जल स्तर कम होने का प्रतीक्षा भी किया जा रहा है। मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी व बिहार से सटे भगहर पंचायत शराबियों के लिए शेफ जोन माना जाता है। नदी में जल स्तर बढ़ने से शराब तस्करी पर थोड़ा विराम लगता है लेकिन शराबी भगहर आकर शराब पीने की चाहत को कम होने नही देते।