झारखंड में खत्म हुई पाबंदियां, आठ बजे के बाद भी खुली रहेंगी दुकानें
डीजेन्यूज डेस्क : कोरोना के मामलों में भारी गिरावट को देखते हुए झारखंड सरकार ने आपदा प्रबंधण की बैठक में कई बड़े फैसले लिए । आपदा प्रबंधण की इस बैठक में रात आठ बजे के बाद भी दुकानों को खुला रखने तथा सात जिलों में बंद सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है।
शुक्रवार को आयोजित आपदा प्रबंधण बैठक में हेमंत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से अब खासकर व्यापारी वर्ग को ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है।
ये पाबंदियां हुई खत्म
सात मार्च से स्कूलों में पहली से आठवीं तक की पढ़ाई हो सकेगी।
पूरे राज्य में सात मार्च से कक्षा एक से ऊपर के स्कूल खुलेंगे
सात मार्च से ऑफलाइन होगी स्कूलों में पढ़ाई
रात आठ बजे के बाद भी खुलेंगे दुकान
सारे पार्क और पर्यटक स्थल खुलेंगे
आंगनबाड़ी केंद्र को खोलने की मिली इजाजत
सार्वजनिक समारोह में 500 लोग शामिल हो सकते हैं
रेस्टोरेंटए बार और सिनेमाघर अब 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे
इनपर अभी भी रहेगी पाबंदियां
जुलूस, मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी जानकारी
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैंए लिहाजा सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को खोलने की इजाजत दे दी है।