डीसी ने की एसएनएमएमसीएच की समीक्षा
डीजे न्यूज,
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सुदृढ़ीकरण एवं बुनियादी संरचना को लेकर आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने वरीय पदाधिकारियों तथा हॉस्पिटल के प्राचार्य, अधीक्षक व विभागाध्यक्षों, चिकित्सकों के साथ एसएनएमएमसीएच में समीक्षा बैठक की।
बैठक में बिल्डिंग, वार्ड, बेड, बाउंड्री वॉल, कैथलैब, स्पेशलिटी वार्ड, पीजी न्यू ब्लॉक के संचालन व अन्य बिंदुओं को लेकर एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक, प्राचार्य व विभागाध्यक्षों व चिकित्सकों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि एसएनएमएमसीएच में संरचना संबंधी कई समस्याएं रही है। जिनमें बिल्डिंग, बेड, वार्ड, बाउंड्री वाल की कमी प्रमुख है। इस विषय पर अस्पताल के प्राचार्य के साथ विचार विमर्श किया जिससे समस्याओं का समाधान और मरीजों की बढ़ती संख्या और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए जल्द से जल्द सार्थक कदम उठाया जा सके।
बैठक में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बनाए गए कैथलैब, स्पेशलिटी वार्ड, पीजी न्यू ब्लॉक के संचालन व विभिन्न कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई।
वहीं बैठक के बाद उपायुक्त के तमाम पदाधिकारियों के साथ एसएनएमएमसीएच परिसर का भ्रमण किया और वस्तुस्थिति की जमीनी हकीकत से अवगत हुए।
समीक्षा बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार लायक, प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, अधीक्षक डॉ अरुण वर्णवाल, भवन निर्माण विभाग के अभियंता सहित कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।