वर्षा जल का संचय व भूतल जल का रिचार्ज जरूरी : उप विकास आयुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उप विकास आयुक्त, की अध्यक्षता में भारत सरकार, द्वारा प्रायोजित 4th National Water award से संबंधित बैठक आयोजित हुई l बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संचय हेतु विभिन्न स्तर पर कार्य करने वाले क्षेत्र एवं एजेंसी को पुरस्कार दिया जाना है। पुरस्कार विभिन्न श्रेणी में दिया जाना है। इसके तहत राज्य सरकार, जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, अर्बन बॉडी, मीडिया, विद्यालय, इंडस्ट्री, एनजीओ, संस्था आदि को दिया जाना है l 4th National water award main राज्य की श्रेणी एवं जिला की श्रेणी में ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। अन्य श्रेणी में प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार दिया जाएगा। यह निम्नांकित है :
(1) सर्वश्रेष्ठ राज्य = राज्य सरकार/UI = ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = 3 पुरस्कार l
(2) सर्वश्रेष्ठ जिला = जिला प्रशासन = ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = 3 पुरस्कार
(3) सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत = ग्राम पंचायत = नगद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1लाख l
(4) सर्वश्रेष्ठ अर्बन लोकल बॉडी = अर्बन लोकल बॉडी = नगद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1 लाख l
(5) सर्वश्रेष्ठ मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक) = न्यूज़पेपर, मैगज़ीन,टीवी = नगद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1लाख l
(6) सर्वश्रेष्ठ विद्यालय = विद्यालय = नगद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1लाख l
(7) सर्वश्रेष्ठ संस्था = संस्था = नगद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1 लाख l
(8) सर्वश्रेष्ठ उद्योग = बड़ा, मध्यम एवं छोटा उद्योग = नगद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = प्रथम पुरस्कार 2 लाख द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1लाख
(9) सर्वश्रेष्ठ एनजीओ = पंजीकृत एनजीओ = नगद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1 लाख l
(10) जल लाभुक संघ = लाभुक संघ = नगद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1 लाख l
(11) सीएसआर से संबंधित गतिविधियों industry = नगद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ प्रशस्ति पत्र = प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख एवं तृतीय पुरस्कार 1 लाख l
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल मानव जीवन एवं मानव सभ्यता के लिए आवश्यक है। पानी का निरंतर दोहन विभिन्न कार्यों में किया जा रहा है, लेकिन अब आवश्यकता है जल को बचाने की।सभी जगह वर्षा जल का संचय किया जाए। भूतल जल को रिचार्ज किया जाए। तालाबों का निर्माण एवं पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार, पौधारोपण, जल को री- साइकिल करना आदि है।
बैठक में उप नगर आयुक्त ने बताया के 15वें वित्त के अंतर्गत 12 तालाबों एवं अमृत उत्सव के अंतर्गत 2 तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया है। सेप्टेज प्लांट के अंतर्गत लगभग 15,000 लीटर री यूज वाटर वाटर प्रति महीने हो रहा है। विभिन्न स्थानों पर 2180 पौधे लगाए गए हैं तथा 952 घरों पर वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाया गया है।
उप विकास आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वह जल संचय के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करें ताकि गिरिडीह जिला को विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार मिल सके।
बैठक में उप नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे l