बहू-बेटियों की रक्षा न कर पाने वाली सरकार को बने रहने का हक नहीं : अपर्णा

0
IMG-20220831-WA0079

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद :
दुमका की बेटी अंकिता सिंह को जलाकर मार देने तथा राज्य सरकार के तुष्टिकरण नीति के विरोध में अपने राज्यब्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को धनबाद ग्रामीण जिला भाजपा की ओर से गोविन्दपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृवत भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष-सह-निरसा की विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने किया। विरोध प्रदर्शन जुलूस गोविन्दपुर ऊपर बाजार से प्रारम्भ होकर सुभाष चौक तक गया। जहां एक नुक्कड़ सभा मे तब्दील हो गया।विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि लगातार महिलाओं के साथ हो रहे जानलेवा अत्याचार से झारखंड की बहू बेटियां आज सुरक्षित नही है। जो सरकार राज्य की बहू-बेटियों की रक्षा न कर सके उसे सरकार में रहने का कोई अधिकार नही है। भाजपा ऐसे मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।
आज के इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, जिला महामंत्री दिनेश सिंह और निताय रजवार, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष जया कुमार, रंजना शर्मा, सुमिता दास, माला देवी, बलराम साव, अमर मंडल, ब्रजेश सिंह, अनूप साव, मोहन कुम्हार, विश्वनाथ पाल, रंजीत सिंह, कुणाल शर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, गोविंद, अनिल दास, विजय धीवर आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *