विनोबा भावे विश्विद्यालय में एससी-एसटी छात्रों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग
डीजे न्यूज, हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में एससी-एसटी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। कुलपति डा. मुकुल नारायण देव की पहल से यह हो रहा है। सभी विभागाध्यक्षों को इसके लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं। कोचिंग में विभावि के सिलेबस के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कराई जाएगी। विभावि प्रबंधन का मानना है कि इससे कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को काफी मदद मिलेगी। यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अलावा ग्रामीण इलाकों के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी इससे जुड़ सकते हैं। विभावि कैंपस में कोचिंग की कक्षाएं दूसरी पाली में होंगी। कक्षाएं विभावि से जुड़े शिक्षक ही लेंगे। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों को आमंत्रित करने की योजना है।
विभावि प्रबंधन का मामला है कि सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में महंगी फीस की वजह से अक्सर कई छात्र पीछे रह जाते हैं। ऐसे में कई छात्र पैसे के अभाव में अच्छी कोचिंग का लाभ नहीं ले पाते हैं। कैंपस में कोचिंग प्रारंभ होने से छात्रों को काफी मदद मिलेगी। 15 सितंबर के बाद से यहां कोचिंग शुरू हो सकती है। कोचिंग कक्षाओं से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों से आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके आधार पर दाखिला लिया जाएगा।