सड़क दुर्घटना में जख्मी को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे पांच हजार रुपये पुरस्कार, राज्य से जिला तक बनी कमेटी

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा सुनहरा घंटा (Golden Hour) में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए नगद पुरस्कार 5,000 रू0 /- मात्र तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है।
उक्त योजना के सुलभ संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किए गये हैं। इसके लिए राज्य स्तर पर एक राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति तथा प्रत्येक जिला में एक जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति का गठन किया गया है।
राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति में अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग अध्यक्ष होंगे। परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव होंगे।
इसके अलावा प्रबंध निदेशक, एनएचएम/ निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य विभाग एवं अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) सदस्य होंगे।
यह समिति इस योजना के उचित कार्यान्वयन के अनुश्रवण हेतु वर्ष के प्रत्येक त्रैमास में बैठक करेगी l
वहीं जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष उपायुक्त अध्यक्ष होंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे। पुलिस अधीक्षक एवं असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी — सह — मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सदस्य होंगे।

पुलिस थाना / अस्पताल से प्रस्ताव प्राप्त होने पर जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति मासिक आधार पर प्रस्ताव की समीक्षा तथा अनुमोदन करेगी। तत्पश्चात परिवहन आयुक्त को नियमानुसार भुगतान हेतु अग्रसारित करेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *