जावेद हत्याकांड के दोनों आरोपितों को दो दिनों के रिमांड पर ले गई पुलिस
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
भण्डारीडीह स्थित आजाद नगर के रहने वाले जावेद की हत्या किन कारणों से हुई।इस मामले में गिरफ्तार साकिब और तौफीक के अलावा कौन था। इसका पर्दा उठाने के लिए पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से राज जानना चाहती है। इसे लेकर पचंबा पुलिस ने जेल से दोनों आरोपित साकिब और तौफीक को दो दिनों का रिमांड पर अपने पास ले गई है। इसके पूर्व पचंबा पुलिस ने सीजेएम के न्यायालय में आवेदन देकर दो दिनों का रिमांड देने की मांग की थी।न्यायालय के आदेश मिलते ही एएसआई राजीव सिंह शनिवार को सेंट्रल जेल से दोनों आरोपितों को अपने साथ ले गए।पूछताछ के बाद दोनों को सोमवार को वापस जेल लाया जाएगा।
———————————————
50 रुपए के लिए हुई थी हत्या :
जावेद हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के पूर्व ही कर ली थी। गिरिडीह पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अपराधी मो. तौफीक अंसारी और शाकिब हुसैन को मुंबई से गिरफ्तार किया था जबकि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों का अपना पुराना आपराधिक इतिहास है।कई थानों में इनके विरुद्ध मामले दर्ज हैं। बीते 14 अगस्त को अपराधियों ने महज पचास रुपये नहीं देने पर उस्तुरे एवं चाकू से वार कर आजाद नगर निवासी मो जावेद की हत्या कर दी थी।घटना के बाद दोनों धनबाद गए और वहां से मुंबई जाकर छिपे हुए थे। साकिब हुसैन नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला का रहने वाला है। वह छुरेबाजी में माहिर है। साकिब के खिलाफ पूर्व में भी नगर थाना और धनबाद के सुदामडीह थाना में कई मामले दर्ज हैं।पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वर्ष 2018 में नगर थाना के हवलदार हत्याकांड और सुदामडीह थाना में हत्या के मामले में साकिब नामजद अभियुक्त है। इसके विरुद्ध चोरी, छिनतई और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। वहीं तौफीक अंसारी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वर्तमान में वह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी में रहता है। तौफीक नगर थाना में चोरी, मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले पहले से अभियुक्त है. जबकि इसके विरुद्ध फुलवारी शरीफ थाने में भी मामला दर्ज है।
विदित हो कि 14 अगस्त को आजाद नगर निवासी मो जावेद और अरमान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खुटवाधाब से मुहर्रम का अखाड़ा देख कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान आजाद नगर मजार शरीफ के समीप अपराधियों ने इन्हें रोका और जावेद से पचास की रुपये मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर दोनों में कहासुनी हुई और अपराधियों ने जावेद पर उस्तुरे एवं चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जावेद की मौत घटनास्थल पर हो गई थी।