प्राथमिकता के साथ छात्रों का बनाएं जाति प्रमाण पत्र : सीओ डीजे न्यूज,
पूर्वी टुंडी, धनबाद : – स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र फतेहपुर में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन एवं अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह की उपस्थिति में शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सभी विद्यालयों के शिक्षकों को जानकारी देते हुए बताया गया कि कक्षा एक से 10+2 तक के छात्र छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाना है। जाति प्रमाण पत्र के लिए विद्यालय स्तर के छात्रों के लिए आवेदन पत्र भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें संबंधित विद्यालय की विवरणिका भरी जानी है। उससे पता चलेगा कि छात्र किस विद्यालय का है। बैठक में उपस्थित अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने शिक्षकों को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए अभिभावकों को जागरूक करते हुए कार्य को पूरा करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ सुजीत कुमार महतो, अनीस मिश्रा, दिनेश भट्टाचार्य,मधु गोराई, हेमंत दे, मतीन अंसारी, धनंजय मंडल,शैलेन कुमार,चंदा कुमारी, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।