सभी स्कूलों में होगा अभिभावक शिक्षक बैठक, डीसी ने अनुश्रवण के लिए की अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
डीजे न्यूज, गिरिडीह : राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार जिले के सभी विद्यालयों में 22 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रखंड वार तिथि अनुरूप अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया जाना है।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इसके लिए निम्नांकित पदाधिकारियों को उनके नाम पदनाम के सामने अंकित प्रखंडों में निर्धारित तिथि को विद्यालय में आयोजित होने वाले भिभावक शिक्षक बैठक में अनुश्रवण हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है।
अनुश्रवण करने वाले पदाधिकारी, आवंटित प्रखण्ड तथा तिथि जो इस प्रकार है :
– उप विकास आयुक्त ,बेंगाबाद 23 अगस्त
-अपर समाहर्ता, पीरटांड़ 22 अगस्त
-निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, डुमरी 22अगस्त
-अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, गाण्डेय 23 अगस्त
-अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, तिसरी 24 अगस्त
-अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, डुमरी 22 अगस्त
-अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर, बगोदर 22 अगस्त
– जिला आपूर्ति पदाधिकारी, धनवार 24 अगस्त
-जिला कल्याण पदाधिकारी, देवरी 24 अगस्त
– जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बिरनी 24 अगस्त
– जिला कृषि पदाधिकारी, गावां 24 अगस्त
– कार्यपालक अभियंता, जिला एवं स्वच्छता प्रमंडल 1, देवरी 24 अगस्त
– कार्यपालक अभियंता, जिला एवं स्वच्छता प्रमंडल 2 तिसरी, 24 अगस्त
– जिला पशुपालन पदाधिकारी, गिरिडीह 23 अगस्त
-जिला नियोजन पदाधिकारी, जमुआ 23 अगस्त
-जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस, देवरी 24 अगस्त
-सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अपने-अपने प्रखण्ड के विद्यालय 22 अगस्त से 25 अगस्त
-सभी अंचल अधिकारी अपने-अपने प्रखंड के विद्यालयों में 22 से 25 अगस्त।
उपायुक्त ने बताया कि अभिभावक शिक्षक बैठक के अनुश्रवण के लिए गुगल लिंक सभी पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें विद्यालयों का अनुश्रवण प्रतिवेदन अपलोड होगा।