उपायुक्त ने योजनाओं के शिलान्यास-उदघाटन के लिए कार्यपालक अभियंताओंं को दिया दिशा-निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन निर्धारित समय पर करें। उन्होंने बताया कि
सरकार के प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय निगरानी विभाग झारखंड सरकार के द्वारा निर्देशित है कि केंद्र सरकार, केंद्र प्रायोजित योजना तथा राज्य सरकार की योजना में शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में समय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन
करना है। उक्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त के द्वारा सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि विभिन्न विकास योजनाओं, केंद्र सरकार की योजना,केंद्र प्रायोजित योजना अथवा सरकार की योजना के शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम में निम्नांकित निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें :
-केंद्र सरकार की योजना, केंद्र प्रायोजित योजना में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, केंद्रीय राज्यमंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, स्थानीय सांसद एवं स्थानीय विधायक की सहभागिता होगी।
– राज्य सरकार की योजना में मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, स्थानीय मंत्री, 20 सूत्री प्रभारी मंत्री एवं स्थानीय विधायक की
सहभागिता होगी।
-शिलान्यास व उद्घाटन के लिए प्रस्तावित योजना स्थल से संबंधित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर पालिका महापौर, प्रमुख एवं मुखिया को भी कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया जाए।
सभी प्रकार की योजना के शिलान्यास व उद्घाटन के अवसर पर संबंधित योजनाओं का विस्तृत विवरण यथा योजना का नाम, प्राक्कलन राशि, योजना पूर्ण होने की तिथि, न्यूनतम मजदूरी की दर ,कार्यकारी एजेंसी का नाम आदि विवरण योजना स्थल पर अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाना है।