तरुण मित्र परिषद ने की नि:शुल्क पुस्तकें, स्टेशनरी व छात्रवृत्तियां वितरित

0
IMG-20220821-WA0008

डीजे न्यूज, दिल्ली :
अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद द्वारा साधनहीन विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी व छात्रवृत्तियां वितरित की गईं । तरुण मित्र परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें स्टेशनरी व छात्रवृत्तियां वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अभय वर्मा ने कहा कि तरुण मित्र परिषद गत 47 वर्षों से निरन्तर व निर्विघ्न समाज के पीड़ित एवं जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है। यह अति प्रशंसनीय है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह आज परिषद आपके अध्ययन में सहयोग कर रही है, आप भी भविष्य में और जरूरतमंद बच्चों की मदद करना। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन ने की। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम मे लगभग 70 साधनहीन विद्यार्थियों को जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा जेपी एच की सहायक पुस्तकें, धर्मपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रजिस्टर व कापियां, परिषद की संरक्षिका सुधा गुप्ता परिवार द्वारा स्कूल बैग व स्टेशनरी, मास्क आदि के साथ सभी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता हेतु रु. एक लाख पचास हजार से अधिक मूल्य की छात्रवृत्तियां भी प्रदान की गईं । इस अवसर पर कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले पांच मेधावी विद्यार्थियों को रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व निगम पार्षद हिमांशी पाण्डेय, उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन, सहसचिव आलोक जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, रविन्द्र जैन, अजय जैन, महेश जैन, राम अवतार शर्मा, विनीत शर्मा, विक्रम सेठी आदि अनेकों गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।
अंत में परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि परिषद द्वारा इस शैक्षणिक सत्र मे लगभग पांच सौ साधनहीन विद्यार्थियों की सहायता की गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *