नियोजन के लिए झामुमो ने कोयले की ट्रांसपोर्टिंग रोकी
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : स्थानीय बेरोजगार के नियोजन की मांग को लेकर बुधवार को झामुमो समर्थकों ने जय मां चंडी ट्रांसपोर्टिंग और काबरा ट्रांसपोर्टिंग कंपनी का ट्रान्सपोर्टिंग काम अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया।ज्ञात हो कि नियोजन को लेकर बासदेवपुर कोलियरी कार्यालय के समक्ष झामुमो सर्मथको ने एक दिवसीय धरना भी दिया था। बंदी का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के नेता रॉकी चौरसिया ने कहा कि 30 जुलाई को एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया गया था।दस दिन का प्रबंधन ने समय लिया था।समय बितने का बाद बंदी का नोटिस दिया गया था।मंगलवार को प्रबंधन से वार्ता विफल हो गया।रॉकी ने कहा कि जबतक स्थानीय बेरोजगारो को नियोजन नही मिलता ट्रान्सपोर्टिंग बंद रहेगा। बंदी मे मुख्य रूप से अंतोष कुमार,सोनू खान, रविन्द्र चौहान, आर्यन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सूरज पासवान, अभय कुमार, कृष्णा भुईयां, चंदन कुमार, विरेन्द्र भुईयां आदि मौजूद थे।