जनसमस्याओं के प्रति असंवेदनशील हैं जनप्रतिनिधि : ज्ञान रंजन

0

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : भाजप के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा है कि जनसमस्याओं के प्रति जनप्रतिनिधि असंवेदनशील हैं। नारियल फोड़ना और फीता काटना ही इनका काम रह गया है। यहां तक की धोती साड़ी वितरण जैसे छोटे से काम को भी विधायक स्वयं करते हैं जबकि यह मुखिया का क्षेत्राधिकार है। जिलाध्यक्ष
बुधवार को पुरनाडीह पंचायत भवन सभागर में भाजपा की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बैठक में टुंडी भाजपा मंडल कमिटी के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक एवं सह संयोजक मौजूद थे। बैठक मण्डल अध्यक्ष अवध चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में इस मण्डल में निवास करने वाले जिला भाजपा के पदाधिकारी, सदस्य एवं मोर्चा के जिला पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महामंत्री दिनेश सिंह तथा जिला मंत्री फिरोज दत्त उपस्थित थे। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री संदीप मण्डल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मण्डल महामंत्री टीकाराम टुडू ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 31 अगस्त तक मण्डल के सभी 89 बूथों में पन्ना समिति और पन्ना प्रमुख का गठन कर लिया जाएगा।साथ ही साथ प्रत्येक बूथ में 100 लोगों का वाट्सअप ग्रुप बनाया जाएगा।सभी बूथों में मन की बात सहित अन्य सात राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन प्रभावशाली एवं नियमित रूप से किया जाएगा। इस मौके पर सनोदि मुर्मू, बबली दास, मंटू मण्डल, राजेश मण्डल, विजय मण्डल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में
भाजपा से जुड़े मुखिया, पंचायत समिति सदस्य जयनारायण मण्डल, मांशु रजक, विजय मण्डल, सुपर्णा देवी की पति जयप्रकाश दाँ, जगदीश मण्डल, भागीरथ महतो आदि को जिलाध्यक्ष ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
बैठक में मुख्य रूप से फेनी यादव, नितिन राम, नागेश्वर पंडित, विमल दाँ, चंद्रमोहन राय, विकास चंद्रा, द्रोपदी देवी, हरिश्चन्द्र मुर्मू,नवल चौधरी, तिलक मण्डल, दशरथ ठाकुर, जोतिष अम्बष्ठ, विजय चौधरी, चंदेश्वर मिस्त्री, अमरनाथ दाँ, मीरा मण्डल, सोनिया देवी, प्रदीप कुमारआदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *