जल जीवन व स्वच्छ भारत मिशन की डीसी ने की समीक्षा, समय पर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता ने बताया की एनओएलबी फेस टू के अंतर्गत गिरिडीह जिला में कुल 10892 व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य था जिसके तहत 3655 शौचालय निर्माण पूर्ण है। शेष पर कार्रवाई चल रही है। छुटे हुए योग्य लाभुकों का आवेदन भी प्राप्त किया जा रहा है। उन पर कार्रवाई भी की जा रही है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 422 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण हुआ है। इसका निरंतर प्रयोग, उचित संचालन एवं रखरखाव हेतु संबंधित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को सुपुर्द कर दिया गया है।
भारत मिशन ग्रामीण के तहत द्वितीय चरण में निम्नांकित योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाना है
1 कचरा प्रबंधन इकाई – 3
2 गोवर्धन योजना – 7
3 माहवारी स्वच्छता प्रबंधन इकाई – 336
बैठक में एमवीएस एवं एसवीएस की योजनाओं का कार्य प्रगति की समीक्षा हुई। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत solid waste management liquid waste management आदि की भी चर्चा की गई l
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन (JJM) अंतर्गत गिरिडीह – 02 प्रमंडल में 2,92,532 गृह जल संयोजन का लक्ष्य है जिसमें अभी तक 82,491 गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जो कि प्राप्त लक्ष्य का 28.20% है। वर्तमान समय में 17 वृहद ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना 27 सब क्लस्टर एवं 204 SVS योजनाओं पर कार्य प्रगति में है। शेष बचे ग्रह जल संयोजन के लक्ष्य को 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारी चल रही योजनाओं की लगातार अनुश्रवण करते रहे ताकि समय पर सभी योजनाएं पूर्ण हो सके।
बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल, सहायक अभियंता तथा जिला एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे।