लोयाबाद में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। लोयाबाद थाना में थानेदार विकास कुमार यादव, मुस्लिम कमेटी इलाका लोयाबाद के कार्यालय और लोयाबाद सात नंबर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद लाइब्रेरी में कमेटी के महामंत्री मो असलम मंसूरी, लोयाबाद स्पोर्ट्स क्लब में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार महतो, कनकनी हनुमान बाजार में मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, कनकनी में ग्रामीण संघर्ष समिति के संयोजक हरेंद्र चौहान, माडर्न स्कूल में प्राचार्य डी के घोष, इंदिरा गांधी विद्यालय में प्राचार्य सोमेन कुमार घोष, अंबेडकर एकेडमी में एस एस प्रसाद, मदरसा अल जामेअतुल कादरिया अजीजूल उलूम परिसर में मदरसा कमेटी के सचिव मो खुर्शीद अकरम, आबिद लोयाबाद मोड़ में भाजपा नेता प्रकाश नोनियां, योगेश्वर प्रसाद योगेश पुस्तकालय परिसर में योगेश स्मृति मंच के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, एमजीएम किड्स प्ले स्कूल में प्राचार्य महादेव राउत, बासुदेव गांधी स्मृति उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर मन्ना, कनकनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चिकित्सक डॉ प्रेमनाथ रजक व अनूप कुमार तथा लोयाबाद कोक प्लांट मस्जिद परिसर में पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मुस्ताक अंसारी ने ध्वजारोहण किया ।