समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच छात्रों को मिला सम्मान

0
IMG-20220816-WA0054

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद नौ नंबर स्थित बासुदेव गांधी स्मृति उच्च विद्यालय में सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के 2022 के मैट्रिक परीक्षा में टाप टेन स्थान पर रहे छात्र छात्राओं तथा वार्षिक परीक्षा में कक्षा एक से सात वर्ग के प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर मन्ना तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लोयाबाद शाखा प्रबंधक शशि चंद्र प्रसाद ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे विशाल कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले काजल सिन्हा तथा तृतीय स्थान पर रही सिमरन कुमारी सहित ‘टॉप टेन’ छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने पुलवामा अटैक’ का नाटक का सफल मंचन कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। रंग दे बसंती चोला’ गीत का भावा अभिनय, ‘देश रंगीला रंगीला’ गीत पर युगल नृत्य और ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ गानों की प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने भी छात्र छात्राओं की प्रस्तुति को काफी सराहा। प्रधानाध्यापक ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि देश को आजादी कैसे मिली थी। बैंक प्रबंधक ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद नोनियां, विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्रवण पासवान, निवर्तमान पार्षद महावीर पासी, सोहन महतो, दिनेश रवानी, विनोद पासवान,अंजू देवी,शंकर केशरी, राजू रंजन चौहान अनवर मुखिया मौजूद थे ।संचालन शिक्षक चंद्र प्रकाश मिश्र ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *