पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की 6 मार्च को होने वाली बैठक अब 13 मार्च को होगी
डीजेन्यूज डेस्क : मंगलवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा झारखंड के प्रधान कार्यालय लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट मे आवश्यक बैठक पूर्व मंत्री सह मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लालचंद महतो की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड प्रदेश के पिछड़ा वर्ग में आने वाले सभी जातियों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की होनेवाली बैठक 6 मार्च 2022 को बढ़ाकर 13 मार्च 2022 को निर्धारित की गई है, जो झारखंड विधानसभा अतिथि शाला में आयोजित होगी।
बैठक में बताया गया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से प्रदेश के 6 जिलों में 144 लागू है जिसके कारण पूर्व निर्धारित 25 फरवरी 2022 को झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रखंडों में एक दिवसीय धरना को तत्काल स्थगित किया जाता है। अगली तिथि की घोषणा सर्वसम्मति से अगामी बैठक में लिया जाएगा।
इस क्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि जनसंख्या के आधार पर पंचायत चुनाव के सभी पदों पर आरक्षण प्रदान करते हुए चुनाव कराया जाए।
पूर्व मंत्री लालचंद माहतो ने पिछड़ा वर्ग के सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि जिला कमेटी की सूची जल्द से जल्द बनाकर प्रदेश कमेटी को सूची अविलंब उपलब्ध कराएं।
मोर्चा के प्रधान महासचिव सह पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा की सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। पिछड़ों को आरक्षण देने की बात सरकार करती आई है, लेकिन देने की बात से पीछे हट रही है। हम पिछड़ों को अपने हक और अधिकार के लिए आगे बढ़ते हुए एकजुटता का परिचय देने की जरूरत है।
मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष डा. दिलीप सोनी ने कहा के मोर्चा के द्वारा लगातार आरक्षण हेतु संघर्ष करते आ रहे है, आरक्षण लेने के लिए हम सबों को अब उग्र आंदोलन करने की जरूरत है।
वही बैठक में उपस्थित युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप मंडल ने कहा हम युवाओं को आरक्षण के मुद्दों पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। आंदोलन को और तेज करने के लिए अभियान चलाएंगे।
बैठक में पूर्व मंत्री लालचंद महतो, पूर्व विधायक सह प्रधान महासचिव प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सोनी, उपाध्यक्ष प्रेम कटारुका, प्रदेश सचिव राजेश गुप्ता, प्रोफेसर सुरेंद्र कुशवाहा, धनीनाथ राम साहू, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल, प्रवक्ता सागर कुमार ,भीम शर्मा, रवि कुमार महतो, राकेश पटेल, रवि कुमार, जगदीश महतो, रवि कांत शर्मा एवं हंसराज चौरसिया सहित मोर्चा के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।