उपायुक्त, डीडीसी को जेएसएलपीएस ने सौंपा राष्ट्रीय ध्वज व ‘स्मार पत्र

0
IMG-20220812-WA0001

डीजे न्यूज, धनबाद :
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के सदस्यों ने आज उपायुक्त संदीप सिंह एवं उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह को राष्ट्रीय ध्वज एवं स्मार पत्र सौंपा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रव्यापी अभियान हर घर तिरंगा में सभी सरकारी भवन, अर्धसरकारी भवन, सरकारी कार्यालयों, निजी घर, संगठन, संस्थान में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है। इसी के अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा जिला स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया जा रहा है।
उपायुक्त ने सभी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के दौरान फ्लैग कोड ऑफ इंडिया का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा कि ध्वाजारोहण के बाद लोग सह सुनिश्चित करें कि राष्ट्रीय ध्वज सुरिक्षत रहे। किसी कारणवश राष्ट्रीय ध्वज को क्षति पहुंचती है तो फ्लैग कोड ऑफ इंडिया का पालन करते हुए सम्मान के साथ उसे उतारकर नया राष्ट्रीय ध्वज फहराए।

उपायुक्त को राष्ट्रीय ध्वज सौंपने से पहले जेएसएलपीएस ने मिश्रित भवन में उप विकास आयुक्त को राष्ट्रीय ध्वज एवं स्मार पत्र सौंपा। तत्पश्चात वहां से देश भक्ति के नारों के साथ समाहरणालय तक तिरंगा यात्रा निकाली।

इस मौके पर जेएसएलपीएस की डीपीएम रीटा सिंह, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ह्यूमन रिसोर्सेज प्रवीण कुमार, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर फाइनेंस इंक्लूजन मोबास्सीर, गोपीनाथ संकुल संगठन सहित अन्य संगठनों की महिलाएं उपस्थित थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *