न्यायिक अधिकारियों को डालसा कर्मियों ने सौपा तिरंगा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : केंद्र सरकार आजादी के 75 वे साल को अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। देश के समस्त नागरिकों में देश प्रेम की भावना को सुदृढ़ करने एवं आजादी के अनमोल धरोहरों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर भारतीय अपने पावन राष्ट्रीय ध्वज को 13 के 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा को फहराकर इस जश्न ए आजादी में शामिल होंगे। देश की आन बान और शान पावन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को अपने घरों में लगाएंगे। इस उद्देश्य से आज सभी कर्मचारियों और पीएलवी ने गुरुवार को सीजेएम लक्ष्मीकांत एवं न्यायधीश प्रभारी एडिथ होरो के साथ तिरंगे झंडे का वितरण किया। उन्होंने आमजनों से भी अपील किया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर घरों में गौरव के साथ ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज को फहरायें तथा भारत की एकता, अखंडता एवं भाईचारा को अक्षुण्ण बनाए रखने में अपना सार्थक सहयोग दें।
–राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा भव्य आयोजन
-आगामी 13 अगस्त को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।डालसा सचिव सौरव कुमार गौतम ने कहा कि आमजनों एवं पक्षकारों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को किया जाएगा।