सहायक पुलिस कर्मियों की नहीं जाएगी नौकरी, सुदिव्य के संज्ञान पर हेमंत का फैसला
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सहायक पुलिसकर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से उनके आवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 3 जिलों में सहायक पुलिस के टर्मिनेशन का पत्र विधायक को दिखाया। साथ ही अपना दुख बताते हुए विधायक को बताया कि इनकी नौकरी में अब प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। जिलावार इन्हें पद मुक्त किया जा रहा है। इसके कारण इनके साथ-साथ इनके पूरे परिवार का भविष्य अब अंधेरे में दिखाई देने लगा है ।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी विधायक सुदिव्य ने सहायक पुलिसकर्मियों के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की थी। उनका सकारात्मक जवाब भी आया था लेकिन सेवा सामाप्ति की तारीख पर इन्हें पदमुक्त किया जा रहा हैं। विधायक ने सभी को आश्वस्त किया और उनसे कहा कि वो आज ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे और विभाग के संबंधित उच्च पदाधिकारियों से बात करके उसका समाधान आज ही निकालेंगे । उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की। अब सभी सहायक पुलिस कर्मियों को सर्विस एक्सटेंशन दिलवाकर उनकी सभी मांगों और समायोजन पर विचार करने का घोषणा करवा दी है।
इस घोषणा से सभी लगभग 2500 सहायक पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर है और वह माननीय विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू को बार-बार साधुवाद दे रहे हैं और मुख्यमंत्री को का आभार प्रकट कर रहे हैं।