पूर्वी टुंडी में मना आदिवासी-मूलवासी दिवस
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
मंगलवार को अंबेडकर क्लब लटानी के बैनर तले विश्व आदिवासी- मूलनिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव राजकुमार दास ने किया। मूलनिवासी- आदिवासी दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक शिक्षक एवं समाजसेवी रामप्रसाद दास और राजकुमार भारती ने बताया।
मौके पर क्लब क्लब के अध्यक्ष नीलकमल दास, शिक्षक राजकुमार भारती, शिक्षक राम प्रसाद दास, राजकुमार दास, विक्रम दास, अजीत दास, रोहित कुमार, राज रंजन, कुंदन, सागर, सोनू, सुजीत, महेश्वर, प्रशांत, रॉकी, विक्की, पारस आदि उपस्थित थे।