जेएसएलपीएस की महिलाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : मोहलीडीह, रघुनाथपुर,मैरानवाटांड़ एवं उकमा में
हर घर तिरंगा अभियान तहत जेएसएलपीएस समूह की सखी मंडल के महिलाओं ने रैली का आयोजन किया। क्षेत्र भ्रमण करते हुए लोगों को हर घर में तिरंगा लगाने को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान रैली में शामिल महिलाओं एवं बच्चों ने विभिन्न जागरूकता के नारे भी लगाए। रैली में मुख्य रूप से जेएसलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार मुंडा, सीसी प्रदीप कुमार दास, मो अफरोज असगर, जितेन कुमार दास आदि शामिल थे।